चंदौली। इस समय सोशल मीडिया घूम रही एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें पुलिस की गाड़ी में एक प्राइवेट शख्स घूमता हुआ दिख रहा है। गाड़ी शहाबगंज थाना की बताई जा रही है। थाने की गाड़ी से यह शख्स अक्सर घूमता है। मामला कप्तान तक पहुंच चुका है। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
तस्वीर में शहाबगंज थाने की जीप में बैठता हाफ पैंट, टी-शर्ट और गले में गमछा लपेटे एक व्यक्ति दिख रहा है। वह जीप का गेट खोलकर अगली सीट पर बैठ रहा है। लोगों की मानें तो यह शख्स पुलिस की गाड़ी से अक्सर घूमते हुए दिखता है। थाने में इसकी सक्रियता बताई जाती है और यह साहब का खास भी है। ये मंदिर में पूजा के साथ पंचायत भी कराता है। योगी सरकार करप्शन और अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करने का दावा करती है, लेकिन सरकार के सबसे अहम अंग पुलिस विभाग से जुड़ी ऐसी तस्वीरें इन दावों की हवा निकाल रही हैं। तस्वीर नहीं होती तो शायद पुलिस इसे नकार जाती, लेकिन मामला अब पुलिस अधीक्षक तक पहुंच चुका है। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।