चंदौली। जिले में मंगलवार की शाम से ही मौसम का मिजाज तल्ख है। लगातार तेज हवाओं से साथ बारिश भी हो रही है। हालांकि जहां पानी के अभाव में धान की फसल सूख रही थी वहां के लिए बरसात किसी संजीवनी से कम नहीं है। लेकिन तेज हवाओं से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। बहरहाल मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से जारी नाउकास्ट के अनुसार चंदोली सहित पूर्वांचल के जिलों में रात साढ़े ग्यारह बजे तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए सतर्क रहें। जिले में आगामी 19 सितंबर तक गरज-चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।
1 minute read