मिर्जापुर/चंदौली। भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र ने पेट्रोप पंप पर एके-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद होने पर अपनी बात रखी। रंगदारी मांगने संबंधी आरोपों में शुक्रवार को मिर्जापुर के सीजेएम न्यायालय में पेशी पर आए विजय मिश्रा ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को फंसाया जा रहा है। सीएम के इशारे पर प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार उनके परिवार को आतंकवादी साबित करना चाहती है। कहा हथियारों से उनका या उनके पुत्र का कोई सरोकार नहीं है। जो हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं वे उन्हें मारने के लिए मंगाए गए थे। यह बात चंदौली के विधायक सुशील सिंह ने खुद उन्हें बताई थी। जिले के पुलिस कप्तान यह बरामदगी उन्हें लेकर दिखाना चाहते थे लेकिन न्यायालय के आदेश के चलते ऐसा नहीं कर सके तो पुत्र को फंसाने के लिए हथियारों की बरामदगी दिखा दी।
बाहुबली विजय मिश्र बोले मुख्तार अंसारी से कोई संबंध नहीं
बाहुबली विजय मिश्र ने कहा कि उनका मुख्तार अंसारी के साथ कोई संबंध नहीं है। बल्कि चंदौली विधायक सुशील सिंह और प्रतापगढ़ के राजा भैया का संबंध मुख्तार अंसारी से है। इन्होंने एफसीआई का गोदाम मुख्तार अंसारी के लिए बनवाया है। कहा जब मैं निषाद पार्टी से विधायक था तो सीएम और डिप्टी सीएम ने चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय से बात कर मुझे राज्यसभा में वोट के लिए बुलाया। गृहमंत्री से भी मेरी बात हुई। मैंले राज्य सभा में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया यही नहीं सात वोट दिलवाए भी। चंदौली के विधायक जिन्हें वोट दिलवाना चाहते थे वोट दिलवाने से पहले ही भाग खड़े हुए। प्रदेश के एडीजी और तत्कालीन एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए।