
चंदौली। जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को पीडीडीयू नगर में हुआ। इसमें संगठन के यूपी प्रभारी व बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने संगठन की नीतियों व आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। भाजपा मुक्त भारत के लिए पूरे देश की जनता को गोलबंद करने की बात कही। वहीं बिहार के विकास के माडल को श्रेष्ठ बताया।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में सगंठन को मजबूत करेंगे। आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे। देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उनसे निबटने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं। देश में जाति आधारित जनगणना की मांग जोर-शोर से उठ रही है। आधी आबादी चाहती है कि शराबबंदी हो। बेरोजगारी, महंगाई समेत तमाम मुद्दों को उठाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रहे। इन मुद्दों को दूर करने के लिए यहां की जनता को सघर्ष के लिए दावत देंगे। लोगों को तैयार करेंगे। संघर्ष से ही इसका हल निकलेगा। बोले, संगठन के सर्वमान्य नेता नितिन कुमार ने देश के तमाम ऐसे राजनीतिक दलों से जो भाजपा मुक्त भारत चाहते हैं, उनसे बातचीत कर रहे है। देश की जनता को गोलबंद करेंगे। बिहार में जो काम दलित, गरीबों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए किया गया है, उसे पूरे देश में लोगों के बीच ले जाएंगे। देश के लोगों को लग रहा कि बिहार के माडल देश के सभी राज्यों में लागू किया जाना चाहिए।