
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाले रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह 52 दिन में करीब 3200 किमी की दूरी तय कर डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। साथ ही पीएम ने गंगा उस पार टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया।
यह जलयान वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर तय करेगा। फाइव स्टार सुविधाओं और आधुनिक तकनीक से युक्त जलयान का सफर कई मायने में वैश्विक स्तर के मापदंडों पर खरा उतरता है। लिहाजा, इसमें सफर करने वाले विदेशी सैलानी भी सुविधाओं को लेकर काफी संतुष्ट हैं।
पीएम मोदी ने कहा – गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं है। बल्कि ये भारत की तप-तपस्या की साक्षी हैं। गंगा विलास क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां विकास की एक नई लाइन तैयार करेगा। क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर हमारे युवाओं को रोजगार देगा। देश के लोग पहले ऐसे अनुभव के लिए विदेश जाते थे लेकिन अब देश में ये अनुभव ले सकते हैं। ऐसी ही व्यवस्था हम कई शहरें में लागू करने वाले हैं।
विश्व की सबसे लम्बी रिवर क्रूज (गंगा विलास) यात्रा (वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3,200 किमी.) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ व मां गंगा के पावन तट पर टेंट सिटी का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी https://t.co/bKKfOXWt35
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 13, 2023
प्रधानमंत्री ने टैंट सिटी का भी लोकार्पण किया। गंगापार करीब 33 एकड़ में तीन खंड में आकार ले चुकी टेंट सिटी मे रहने के साथ ही शादी-विवाह, संगोष्ठी और बड़े-बड़े आयोजनो की भी सुविधा होगी। इसमें भारतीय संस्कृतियों की झलक दिखेगी। सिटी में आठ हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक टेंट उपलब्ध है।
इसी में श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन, गंगा आरती और सारनाथ भ्रमण भी शामिल है। शुभारंभ से पहले ही टेट न सिटी में 250 से ज्यादा बुकिंग हो य गई है। टेंट सिटी का आकर्षण बढ़ाने के लिए हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमे उत्पादों के निर्माण का लाइव प्रसारण भी देखा जा सकता है। इसमें बनारसी साड़ी, लकड़ी के खिलौने के भी स्टाल होंगे। यहां शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध होगा।
इसके अलावा PM मोदी ने 1000 करोड़ से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इसमें हल्दिया में मल्टी माइल टर्मिनल, यूपी चार जेटी व बिहार को पांच घाट की सौगात शामिल है। काशी का संत रविदास घाट इसका साक्षी बना। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, आइडब्ल्यूएआइ के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय वाराणसी के विधायकगण मौजूद रहें।
Beginning of cruise service on River Ganga is a landmark moment. It will herald a new age of tourism in India. https://t.co/NOVFLFrroE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2023