चंदौली। किसानों के लिए अच्छी खबर यह कि आगामी सप्ताह वर्षा की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साफ कर दिया है कि 27 से 31 अक्तूबर के मध्य जनपद में वर्षा नहीं होगी। हालांकि पारा लुढ़केगा और औसत अधिकतम तापमान 30.0 से 32.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य तथा न्यूनतम तापमान 16.0 से 19.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य रहेगा। सामान्य गति से ज्यादातर पश्चिमी-दक्षिणी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।
किसानों को सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए किसान फसलों की तैयारी करें। रबी सब्जियों की फसल उगाने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस सप्ताह में आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन, गोभी वर्गीय फसलों की बोआई और रोपाई कर सकते हैं। गेंहू की बोआई के लिए खाली खेतों को तैयार करें तथा उन्नत बीज व खाद की व्यवस्था करें। इस सप्ताह सरसों की बोआई का उचित समय है।