fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुगलसराय में दिखी खाकी की मुस्तैदी, अचानक सड़क पर उतर आई पुलिस

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने अपराधियों को साफ संदेश दे दिया है कि कानून हाथ में लिया तो खैर नहीं। सावन के सोमवार और अपराधियों पर नकेल कसने के मद्देनजर रविवार की देर रात सीओ रामवीर सिंह और कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में नगर में सघन जांच अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई। खाकी के इस कदम से कानून व्यवस्था भंग करने वाले सकते में आ गए।
देर रात सीओ और कोतवाल लाव लश्कर के साथ सड़कों पर उतरे तो लोग एक बारगी सहम गए। मन में तमाम तरह की आशंकाएं उठने लगीं। लेकिन जल्द ही पता चल गया है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चाौबंद करने के मद्देनजर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीओ और इंस्पेक्टर खुद अभियान की कमान संभाले हुए थे। जंक्शन के वीआईपी गेट के सामने जीटी रोड पर वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। वाहनों के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किए गए। संदिग्ध नजर आने पर चालकों और वाहन सवारों के पूछताछ भी की गई। बगैर कागज वाहन लेकर निकले लोग पुलिस को दूर से ही देखकर रास्ता बदल कर खिसक लिए। कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया गया। सावन के सोमवार को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Back to top button