खुशी सोनी की रिपोर्ट…
चंदौली। नए साल में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो एक नजर इसपर डालिए। वन प्लस 9 सीरीज जल्द मार्केट में आ रहा है। बताया जा रहा है की फोन को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। वन प्लस 9 स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर और 4500 एमएच बैट्री मिलेगी। बता दें कि वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन था, जिसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया था।
वनप्लस 9 की और खासियत भी जान लीजिए ताकि आप को इसे पसंद बनाने में आसानी हो। इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। जबकि कैमरे के मामले में वनप्लस 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 ,मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस होगा। देखा जाए तो कैमरे के मामले में वनप्लस 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मैजिकल कैमरा पाया जाएगा। कुल मिलाकर यह फोन आप की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। कंपनी की माने तो यह फोन सामान्य बजट में उपलब्ध होगा।