REPORTER: तरुण भार्गव
चकिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साहब एक नजर चकिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा भीषमपुर के तालाब पर भी डालिए। अवैध अतिक्रमण के चलते इसका दायरा दिनोंदिन सिमटता जा रहा है। इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। यह हाल तक है जब प्रदेश सरकार अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों को नया जीवन दे रही है।
अवैध अतिक्रमण के चलते ग्रामसभा भीषमपुर का तालाब संकट में है। तकरीबन सात बीघा रकबा का यह तालाब सिमटकर चार बीघा से भी कम में रह गया है। ग्राम प्रधान की उदासीनता से तालाब के चारों ओर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जहां एक और प्रदेश सरकार अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक भूमि को मुक्त करा रही है वहीं दूसरी ओर भीषमपुर का उक्त तालाब अपनी बदहाली पर लगातार आंसू बहा रहा है। यह सिलसिला जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब तालाब केवल कागजों पर रह जाएगा। ग्रामीण आशांवित हैं कि कोई अधिकारी इस तालाब के भी भागीरथ बने।