fbpx
वाराणसी

10 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

वाराणसी। जगतपुर स्थित इंटर कॉलेज के पास मंगलवार देर रात जेल से छूटे एक गैंगस्टर आरोपी पर बदमाशों ने गोली चला दी। घायल युवक कार में सवार था, जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। गोली युवक के दाहिने कंधे के नीचे कांख के पास जख्मी करती हुई निकल गई।

सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है घायल युवक
पुलिस के अनुसार घायल युवक हाल ही में जेल से सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट के आरोप में दर्ज मुकदमे में जेल से जमानत पर छूटा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के औराई क्षेत्र के खमरिया का रहने वाला वाजिद खान उर्फ लिप्पू (38) ठेके पर फाल सीलिंग का काम कराने के अलावा बिल्डिंग मैटेरियल बेचने सहित अन्य काम करता है।

जगतपुर इंटर कॉलेज के पास हुई वारदात
मंगलवार को वाजिद खान परिवार के साथ बड़ी पियरी में रहने वाले अपने साढू के घर आया था। अपने परिवार को छोड़ कर वह कार से वापस घर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, जगतपुर इंटर कॉलेज के समीप वाजिद खान की कार सड़क पर खड़ी मिली और उसका कहना था कि उसे गोली मारी गई है। आनन-फानन उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया गया।

घायल युवक की हालत खतरे से बाहर
डॉक्टरों के अनुसार असलहे से निकली गोली वाजिद खान के दाएं सीने के पास कांख के पास लगी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक के खिलाफ भदोही में आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं। वाजिद का भाई वाहिद इस वक्त गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा है। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।

गोली मारने वाले कौन थे, किस रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस इन बातों का पता लगा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ये भी चर्चा है कि घायल युवक कार रोक कर शराब पी रहा था, तभी उस पर फायरिंग हुई।

Back to top button