
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर गांव में जलनिकासी नाली की सफाई कराकर चालू कराया। इससे बारिश में जलभराव की समस्या नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीण से दोबारा नाली पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। निर्देश की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
मुजफ्फरपुर गांव में जलनिकासी की नाली को काश्तकारों ने पाटी डालकर पाट दिया था। इससे बारिश के दौरान पानी नहीं निकल पाता है। इससे गांव की गलियों में जगह-जगह जलभराव होता था और लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। इसकी शिकायत एसडीएम तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच कराई। शिकायत की पुष्टि होने पर गुरुवार को राजस्वकर्मियों के साथ ही जेसीबी मशीन लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने जलनिकासी नाली की सफाई कराकर इसे कायम कराया। काश्तकारों को दोबारा नाली जाम न करने की हिदायत दी। चेताया कि यदि आगे ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।