
चंदौली। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि थानेदारों के रवैये से आहत होने लगें तो मामला संजीदा हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को एसपी कार्यालय में देखने को मिला। भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनि तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल से मुलाकात की। कप्तान के सामने सकलडीहा कोतवाल की शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया। कार्यकर्ताओं और फरियादियों से दुव्र्यवहार करने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का गंभीर आरोप मढ़ा। भाजपा बलुआ मंडल के अध्यक्ष संकठा राय ने आरोप लगाया कि सकलडीहा कोतवाल कार्यकर्ताओं के साथ ठीक ढंग से व्यवहार नहीं करतीं।
यह भी पढ़ेंः पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल करने वाले सिपाही ने एसपी व सीओ पर लगाया सनसनीखेज आरोप
कोतवाली से कार्यकर्ताओं को भगाने की शिकायत भी मिली है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमाशंकर खरवार ने आरोप लगाया कि सकलडीहा कोतवाल भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनके द्वारा फरियादियों से उचित व्यवहार नहीं किया जाता है और वह अपशब्दों का प्रयोग करती हैं। वहीं राजभर बुद्धिजीवी सभा के जिलाध्यक्ष अदालती राजभर ने आरोप लगाया कि कोतवाल राजभर जाति के लोगों का ज्यादा उत्पीड़न कर रही हैं। एसपी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।