
चंदौली। अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार का बुल्डोजर गरज रहा है। चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एक्शन में हैं। मंगलवार को ग्राम सभा मुड़हुआ उत्तरी में स्कूल के नाम पर दर्ज भूमि को 25 साल के कब्जे से मुक्त् कराया गया। जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम के निर्देश पर पक्का रास्ता निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया ताकि बच्चों को आवागम में सुगमता हो।
एसडीएम ने बताया कि मुड़हुआ उत्तरी के आराजी नंबर 178/0.3310हे. और 189/0.019हे जो खतौनी में कृषक जूनियर हाई स्कूल के नाम से दर्ज है पर विपक्षी लल्लन उपाध्याय का लगभग 25 वर्ष से अवैध कब्जा था, जिसे अतिक्रमणमुक्त कराया गया। कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर जूनियर हाई स्कूल के लिए रास्ते का निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया ताकि बारिश से पहले ही रास्ता बन कर तैयार, और बच्चों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। चकिया एसडीएम अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं।