
चंदौली। कोलकाता से रवाना गंगा विलास क्रूज आठ जनवरी को सैलानियों को लेकर वाराणसी जाएगा। ऐसे में नगवां-चोचकपुर पाल्टून पुल को हटा दिया जाएगा। इससे पुल पर वाहनों व पैदल आवागमन बंद रहेगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन डीपी सिंह ने इसके बाबत जानकारी दी।
गंगा विलास क्रूज देसी-विदेशी सैलानियों को लेकर कल वाराणसी के रविदास घाट पर पहुंचेगा। यहां सैलानी काशी दर्शन के बाद १३ जनवरी को गाजीपुर होते हुए असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पटना, पश्चिम बंगाल व बंग्लादेश में गंगा किनारे स्थित पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे। क्रूज वाराणसी जाते समय जिले में गंगा से होकर गुजरेगा। ऐसे में क्रूज को आसानी से गुजारने के लिए नगवा-चोचकपुर पाल्टून पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है।