fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

बढ़ने लगी पंचायत चुनाव की सरगर्मी, चंदौली प्रधान संघ अध्यक्ष ने भी कसी कमर

 

चंदौली। पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही गंवई राजनीति गरमाने लगी है। चुनावी रणबांकुरों को अब इंतजार है तो बस आरक्षण का। संभावना जताई जा रही है कि 15 फरवरी के बाद आरक्षण जारी किए जा सकते हैं। सरकार ने अप्रैल माह के अंत तक चुनावी प्रक्रिया पूर्ण कराने के संकेत दे दिए हैं।


पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला पंचायत सीट के दावेदारों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। सैयदराजा विधानसभा के बरहनी ब्लाक की बात करें तो यहां राजनीति केे कई दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दे दिए हैं। प्रधान संघ से अध्यक्ष और इमिलियां गांव के निवर्तमान प्रधान प्रभास सिंह अनुज भी अबकी जिला पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। वे बरहनी सेक्टर तीन से ताल ठोकेंगे। प्रधान संघ अध्यक्ष रहने हुए प्रधानों की समस्या को लेकर शासन और प्रशासन से टकराने वाले अनुज सिंह प्रधानों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। जबकि इमिलियां गांव के परिषदीय विद्यालय को इस कदर संवारा कि विद्यालय को सीएम से पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। जुझारू प्रवृत्ति के अनुज सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा से सरगर्मी और बढ़ गई है। अनुज सिंह कहते हैं कि मैने तो अपना जीवन जनता की सेवा में समर्पित करने का संकल्प ले लिया है। जैसे भी मौका मिलेगा पीछे नहीं हटूंगा।

Leave a Reply

Back to top button