
चंदौली। चंदौली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तकरीबन थम चुकी है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को 115 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। जबकि संक्रमण के चलते 15 लोगों की मौत हो गई। अच्छी खबर यह कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। 282 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1761 लोगों का सैंपल लिया गया।
संक्रमितों में छह बालक, एक बालिका, 33 महिलाएं व 75 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से छह, चहनिया छह, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से आठ, सदर ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 17 व नगरीय क्षेत्र से चार, धानापुर तीन, नौगढ़ 10, नियामताबाद 19, पीडीडीयू नगर 20, सकलडीहा ब्लाक नौ व 10 शहाबगंज के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 15705 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 1349 है। 14074 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से 282 लोगों की मौत हो चुकी है।