चंदौली। धानापुर ब्लाक के आलमखातोपुर गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल आपूर्ति को कराए जा रहे कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया। गांव के लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पाइप मात्र एक से डेढ़ फीट जमीन में दबाई जा रही है। ग्रामीणों ने मोबाइल के जरिए डीएम और कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की है।
ग्रामीणों के अनुसार आईओएन एक्सचेंज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गांव में पाइप बिछाने सहित ओवरहेड टैंक, पंप हाउस और बाउंड्रीवाल निर्माण का काम करा रही है। ठेकेदार और सुपरवारइजर आपस में मिलीभगत कर गुणवत्ताविहीन काम करा रहे हैं। पाइप चार से पांच फीट गहराई में दबाई जानी चाहिए जबकि मात्र एक से डेढ़ फीट गहराई में दबाई जा रही है। सीसी निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सिमेंट में राख मिलाई जा रही है। नाराज ग्रामीणों ने काम रुकवाते हुए सुपरवाइजर पर ठेकेदार से साथ मिलाभगत का आरोप लगाया। तेज प्रताप सिंह, वीरबहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश सिंह, राममूरत यादव, सदानंद आदि ग्रामीणों ने चेताया कि गुणवत्ता में सुधार और मानक पूण होने तक कार्य बंद रहेगा।