fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

हद है! चकिया में नीचे से जा रहा था पैसा ऊपर से आ रही थी शराब, पहुंची पुलिस

चंदौली। शराब माफियाओं और कुछ आबकारी दुकानदारों ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। नियम कायदों को दरकिनार कर दुकानें खुलीं और शराब बिकी। आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो चकिया कस्बा के सहदुल्लापुर स्थित शराब की दुकान का बताया जा रहा है। दुकान बंद होने के बाद भी छत से रस्सी के सहारे ग्राहकों तक शराब पहुंचाई जा रही थी। नीचे से पैसा जा रहा था और ऊपर से शराब आ रही थी।
लाकडाउन का उलंघन कर शराब बिक्री संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम अजय मिश्रा ने पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की। दुकानदार तुरंत दरवाजा बंद कर भीतर चले गए। हालांकि मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा है। लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। हालांकि वीडियो प्रशासनिक व्यवस्था को आईना दिखाने के लिए काफी है।

Leave a Reply

Back to top button