चंदौली। शासन की सख्ती के बाद भी लोग सार्वजनिक जमहन पर अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा सोनहुला गांव में देखने को मिल रहा है। आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति जबर्दस्ती चकरोड पर लगा ईंट उखाड़ कर नींव अपना मकान बनवा रहा है। इससे गांव में तनाव व्यवप्त है। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो गाली गलौच व मारपीट करने पर आमादा हो जा रहा है।
दरअसल पूरा सोनहुला गांव में दो तिहाई क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा प्रस्ताव पारित कर 2 लाख 25 हजार 412 रुपये की लागत से राज्य वित्त से 100 मीटर लंबा व 3 मीटर चैड़ा खड़ंजा मार्ग 2020 में बनवाया गया। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति जो आवास का पैसा मिलने पर चकरोड के किनारे मकान का निर्माण कर रहा है। उसने अपने मकान की नींच चकरोड में ही खोद डाली है। लोगो द्वारा आपत्ति करने पर वह मारपीट व गली गलौज पर उतारू हो जाता है। गांव के ही महेंद्र सोनकर ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
1 minute read