fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

हद है! चंदौली के इस सरकारी विद्यालय में पकता है बकरे का मांस, हड्डियां तोड़ते हैं गुरूजी

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। मामला बेहद ही शर्मनाक है। स्थान है चकिया का आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज। जिसकी चंदौली में एक अलग छवि है। लेकिन इसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों की करतूत जान आप चाौंक जाएंगे। शिक्षकों ने इस वि़द्या मंदिर को दावत उड़ाने का अड्डा बना लिया है। यहां कभी मुर्गा तो कभी बकरे का मांस पकता है और कुछ शिक्षक जमकर हड्डियां तोड़ते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर दावत से जुड़ी तस्वीरें वायरल होने के बाद अध्यापकों की खूब किरकिरी हो रही है। अभिभावकों को जब यह बात पता चली तो वे शिक्षकों को कोसते नजर आए।


सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के आधार पर सूत्रों की माने तो रविवार की रात को कॉलेज परिसर में उप प्रधानाचार्य लाल चंद्र , अध्यापक अनिल कुमार, चपरासी दुर्गेश यादव, सेवानिवृत्त चपरासी रामनिहोर, चाौकीदार मुरारी ने मौसम के मिजाज को भांपते हुए बकरे का मीट मंगाया और शानदार पार्टी का आयोजन किया। इसके बाद राजकीय विद्यालय के कुछ अध्यापकों और कर्मचारियों ने परिसर में ही जमकर दावत उड़ाई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है। शिक्षकों की करतूत पर लोग थू-थू कर रहे हैं। इस बाबत आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल नागेंद्र कुमार ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसको स्पष्टीकरण जारी करते हुए कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को जिले के आलाधिकारी कितनी संजीदगी से लेते हैं।

Leave a Reply

Back to top button