fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी के भेलूपुर में साड़ी कारखाने में लगी आग, पिता-पुत्र सहित चार की जिंदा जलकर मौत

वाराणसी। भेलूपुर थाना के मोहल्ला अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग कारखाने में एक कमरे में खाना बनाते समय गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग से कमरे में लगे बिजली के तार भी जलने लगे। वहीं कमरे के अंदर काम कर रहे चार लोग बुरी तरह से आग से घिर गए और झुलसने से चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। संकरी गली होने की वजह से आग बुझाने के लिए मोहल्लेवालों को ही मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। सूचना के बाद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

कारखाने के एक कमरे में गुरुवार की सुबह काम करने वाले मजदूर सिलेंडर पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग ने बिजली के तारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे देखते-देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। वहीं कमरे के अंदर काम कर रहे मदनपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, उनका 22 वर्षीय पुत्र, अररिया बिहार प्रांत के निवासी 18 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय किशोर आग से घिर गए। चारों को निकलने का मौका ही नहीं मिला। इससे झुलसकर कमरे के अंदर ही उनकी मौत हो गई।

मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई और गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आग किसी और घर मे नहीं पहुंची। जिलाधिकारी ने बताया कि साड़ी फिनिशिंग के 12 फुट × 10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी, जो सिंथेटिक थी। इससे आग कमरे में तेजी से फैल गई। कमरे के अंदर मौजूद लोग कमरे से बाहर निकल नहीं सके। मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Back to top button