fbpx
वाराणसी

घूसकांड में दोषी पाए गए IPS अनिरुद्ध सिंह, दुष्कर्म मामले में 20 लाख रिश्वत मांगने का लगा था आरोप

वाराणसी : आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, आईपीएस अफसर पर वाराणसी के एक नामी स्कूल के संचालक से 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसी रिश्वतखोरी के मामले में वह दोषी पाए गए हैं। अब शासन ने आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 12 मार्च 2023 को सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अनिरुद्ध सिंह एक नामी स्कूल में बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में संचालक को बचाने के एवज में 20 लाख रुपये मांगते नजर आए थे। संचालक ने इस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की गई। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने उनके खिलाफ वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को जांच सौंपी थी। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी हेडक्वॉर्टर एंड डीआईजी क्राइम संतोष कुमार सिंह को जांच अधिकारी बनाया था। फिलहाल वह जांच में दोषी पाए गए हैं। उनके विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि रिश्वतखोरी के यह वायरल वीडियो बनाए जाने के वक्त अनिरुद्ध सिंह वाराणसी में चेतगंज सर्किल (सब डिवीजन के) के एएसपी हुआ करते थे। उसी दौराननामी स्कूल से संबंधित रेप का एक मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में कुछ लोगो को बचाने के लिए यह बदनाम अफसर लाखों रुपए की ‘सेवा मनी’ वसूलने की जुगत में था। हालांकि वो मामला जब शुरूआती दौर में उठा और जांच हुई तो इसी अनिरुद्ध सिंह को जांच में बा-इज्जत बरी कर दिया था। बदकिस्मती से वही वीडियो जब दुबारा वायरल हुआ तो, आरोपी आईपीएस बुरी तरह से महकमे की जांच के शिकंजे में फंस गए।

Back to top button