fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में खुलासे के करीब पहुंचीं जांच एजेंसियां, डीडीयू जंक्शन से आरा तक कई दफा रोकी गई थी ट्रेन

घटना वाली ट्रेन यानी बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस को डीडीयू से आरा स्टेशन के बीच रास्ते में कई जगह चेनपुलिंग कर रोका गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। ट्रेन सबसे पहले धीना और बहोरा चंडील स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर रोकी गई थी।
  • आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में खुलासे के करीब पहुंचीं जांच एजेंसियां
  • डीडीयू जंक्शन से आरा तक कई दफा रोकी गई थी ट्रेन
  • शराब तस्करों पर हत्याकांड को अंजाम देने का शक

चंदौली। डीडीयू मंडल के दो आरपीएफ कर्मियों की जघन्य तरीके से की गई हत्या के मामले में जांच एजेंसियां खुलासे के करीब पहुंच रही हैं। शराब तस्करों पर हत्याकांड को अंजाम देने का शक पुख्ता होता जा रहा है। घटना वाली ट्रेन यानी बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस को डीडीयू से आरा स्टेशन के बीच रास्ते में कई जगह चेनपुलिंग कर रोका गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। ट्रेन सबसे पहले धीना और बहोरा चंडील स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर रोकी गई थी। यहीं से शराब तस्करों के ट्रेन में चढ़ने की बात सामने आ रही है।

ये है पूरा घटनाक्रम

आरपीएफ डीडीयू मंडल के दो आरक्षी प्रमोद कुमार और मोहम्मद जावेद मोकामा जाने के लिए बीते मंगलवार को डीडयू जंक्शन से बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में बैठे। गाजीपुर के भदौरा-गहमर स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर दोनों आरक्षियों का शव मिला। एक शव पूरी तरह से नग्न था जबकि दूसरे जवान के शरीर पर पैंट और बनियान थी। घटनास्थल गहमर थाना अंतर्गत आता है। आरक्षी जिस ट्रेन से सफर कर रहे थे वह डीडीयू जंक्शन के बाद सीधे पटना रुकती है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ क्राइम ब्रांच, फारेंसिक और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है हत्या की वजह भी साफ होती जा रही है। शराब माफियाओं पर घटना को अंजाम देने का शक है। डीडीयू जंक्शन से आरा तक ट्रेन को गई स्थानों पर रोका गया था। सूत्रों के अनुसार धीना से बहोरा स्टेशन के बीच जब पहली दफा ट्रेन रोकी गई तब शराब तस्कर उसमें चढ़ गए। पकड़े जाने के डर से तस्करों ने दोनों आरक्षियों को मार दिया। यह बात भी सामने आ रही है कि ट्रेन से उतारकर ही दोनों आरक्षियों की हत्या की गई है। पुलिस को उलझाने के लिए एक शव को नग्न किया गया। कारण साफ है आरक्षी प्रमोद कुमार का शव रेलवे ट्रैक के कुछ दूर पड़ा मिला। चलती ट्रेन से उतरी दूर शव फेंकना संभव नहीं है। बहरहाल जांच एजेंसियां पूरी शिद्दत से मामले की पड़ताल कर रही हैं। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि जांच चल रही है। घटना को लेकर कुछ चीजें साफ हुई हैं, जिसपर टीमें काम कर रही हैं। ट्रेन दोबारा लौटकर डीडीयू जंक्शन आई तब भी जांच कर सबूत एकत्रित किए गए। जल्द ही मामले के खुलासे का प्रयास किया जाएगा।

Back to top button