- मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम प्रभारी मंत्री ने अफसरों व जनता संग किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश चकिया में लगा योग शिविर, योगाभ्यास की विधियां सिखाईं, बताया महत्व
- मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम
- प्रभारी मंत्री ने अफसरों व जनता संग किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
- चकिया में लगा योग शिविर, योगाभ्यास की विधियां सिखाईं, बताया महत्व
चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिले में योग की अलख जगी। अधिकारियों, नेताओं के साथ आमजन ने योग कर खुद को निरोग रखने का संकल्प लिया। योग गुरुओं ने लोगों को योगासन की तमाम विधियां बताईं। साथ ही इसके फायदे भी बताए। लोगों को जीवन में योग अपनाकर निरोग रहने का संकल्प दिलाया।
दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के समस्त तहसीलों, विकास खंड एवं ग्राम पंचायत में सामूहिक योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में जनमानस ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज के परिसर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड, राज्य सभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की मौजूदगी में आयोजित हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. राज्य मंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के कई आसन किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी साहित्य अन्य विभिन्न कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आदर्श नगर पंचायत चकिया अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निर्भय दास स्थित एक लान में 10 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न चरणों आसनों के साथ-साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास करते हुए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास में योग के महत्वपूर्ण योगदान को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में चकिया विधायक कैलाश खरवार के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और नागरिकों ने योग प्रशिक्षक विक्की राय अखिलेश व देशराज के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों प्राणायाम कपालभाति अनुलोम विलोम व सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास किया। इस दौरान नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल, उमाशंकर सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर कुंदन गौड़, कांता सिंह, ईओ चकिया संतोष कुमार चौधरी, रामदुलारे, सुनील विश्वकर्मा, उमेश चौहान सुशील पांडेय आदि सहित दर्जनों की संख्या में नागरिक, नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा सिविल न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं के साथ किया योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष नारायण दास, शिव प्रसाद सिंह, भैयालाल सिंह, मणिशंकर पांडेय, लालप्रताप सिंह, प्रेम बहादुर सिंह आदि रहे।