fbpx
ख़बरेंचंदौली

International Yoga Day : योग से समाज को स्वस्थ रहने का दिया संदेश, सर्वांगीण विकास में योग की भूमिका पर हुई चर्चा

चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित एक लान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कैलाश आचार्य, अधिकारियों व भाजपाइयों ने योग कर समाज को स्वस्थ व निरोग रहने का संदेश दिया। वहीं सर्वांगीण विकास में योग के महत्व पर चर्चा हुई।

 

पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसन के बारे में बताया। साथ ही नियमित योग से होने वाले फायदे भी बताए। कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। उसकी कार्य क्षमता का विकास होता है। वहीं मानसिक विकार दूर होने के साथ ही एकाग्रता और संतुलन बढ़ता है। पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों ने योग से रोगों के निदान के बारे में भी बताया। लोगों को योग को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ रविंद्र प्रताप, सीएमएस चकिया अजय कुमार गौतम, अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, डा. प्रदीप मौर्या, कुंदन, शेषनाथ पांडेय, उमेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button