चंदौली। मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शिद्दत के साथ मनाया गया। आधी आबादी की स्वावलंबन पर जोर देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को याद किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एसडीएम सदर दिव्या ओझा ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में महिलाओं का अच्छा खासा दबदबा है। नर्सिंग का क्षेत्र न सिर्फ कैरियर के लिहाज से बल्कि समाज सेवा का भी अच्छा माध्यम है। ऐसा कार्य करें जिससे न सिर्फ परिवार बल्कि मैक्सवेल कॉलेज का नाम भी रोशन हो सके। कॉलेज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया। संस्था के डायरेक्टर व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर केएन पांडेय ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के मामले में मैक्सवेल कॉलेज उत्तर प्रदेश के अग्रणी संस्थानों में शामिल है। यहां छात्रों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। महिला आगे बढ़ेगी तो एक परिवार आगे बढ़ेगा। उन्होंने नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्राओं को शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने की घोषणा भी की। इस दौरान संस्था के चेयरमैन डा महेंद्र पांडेय, मस्तू पांडेय आदि मौजूद रहे।