वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जल्द ही इंटरनेशनल स्टेडियम मूर्त रूप लेता दिखाई देगा। BCCI के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बुधवार की सुबह राजातालाब के डीह गंजारी गांव में चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया। उनके साथ मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे।
जुलाई 2022 में जमीन के चिह्नित होने के बाद गंजारी की 14 एकड़ सरकारी जमीन और किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए सरकार ने किसानों को 120 करोड़ का मुआवजा दिया है। स्टेडियम हाईटेक बनेगा, जिसके लिए बीसीसीआई डीपीआर तैयार करवा रहा है। गंजारी गांव का चयन रिंग रोड, एयरपोर्ट से नजदीकी को देखते हुए किया गया है।
BCCI 300 करोड़ की लागत से वाराणसी में स्टेडियम तैयार करेगा। ये यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। इस पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेडियम की विस्तृत कार्ययोजना और डिजाइन तैयार की गई है। स्टेडियम में तीस हजार ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी। खिलाड़ियों के अभ्यास करने, रहने के लिए हॉस्टल सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है। ऐसे में इसका शिलान्यास भी पीएम के हाथों कराये जाने की संभावना है। 24 मार्च को वाराणसी में टीबी उन्मूलन को लेकर होने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के आने की प्रबल संभावना है। उसी समय यह शिलान्यास भी हो सकता है।