चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग के पांच सदस्यों को बबुरी रोड से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, तीन मोबाइल और बाइक के पार्ट्स बरामद किए। पुलिस उन्हें कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की बाइकों के साथ बबुरी रोड पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर सभी को धर-दबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की। उनके पास से तीन फोन भी मिले। चोरों की पहचान वार्ड संख्या 11 संजय नगर चंदौली निवासी चंदन विश्वकर्मा, विकास भवन के सामने रहने वाले राजीव वर्मा, वार्ड नंबर एक किदवई नगर निवासी चंदौली निवासी सचिन उर्फ माइकल, सैयदराजा वार्ड नंबर तीन निवासी अजय कुमार व वाराणसी के वरूणा जोन के चेतगंज थाना के पियरिया पोखरी चौकाघाट के रहने वाले लालू चौहान के रूप में हुई। आरोपितों ने बताया कि सदर कचहरी, जिला अस्पताल, शापिंग माल से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं। चोरी की बाइकों को बेचने-खरीदने में कबाड़ी व्यापारी भी सम्मलित हैं। वाहन को चोरी कर उसे कई भागो में जैसे इंजन, चेसिस, टायर, रिम, शाकर अलग-अलग करके बेचते हैं। ताकि भविष्य मे चोरी हुए वाहन बरामद न हो सकें। पुलिस टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय, सचिन कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल रहे।
जानिए बाइकों के बारे में
बरामद वाहनों में मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर पंजीयन नं0 UP67 N7835 चेचिस नं0 MBLH10BFFSF15767 इंजन नं0 SA10ERFHF24080, मोटरसाइकिल सुपर स्पेलन्डर पंजीनय नं0 UP67 Q7365 चेसिस नं0 MBLJA05EMG9F09029 व इंजन नं0 JAECG9F27120, मोटरसाईकिल बिना नं0, बिना इंजन नं0, बिना चेसिस नंबर शामिल हैं। एक मोटरसाईकिल सिटी 100 का इंजन नं0 PFYRHG21259 , सीट कवर, शाकर भी बरामद हुआ है।