fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले दारोगा का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच की नकली टीम बनाकर चंदौली में कारोबारी के 42 लाख लूटे थे

रामनगर थाने की चौकी में तैनात दारोगा अपने कुछ साथियों के साथ फर्जी क्राइम ब्रांच टीम बनाकर लूट का गिरोह चला रहा था। 22 जून की रात वाराणसी केे नीचीबाग कूड़ाखाना गली निवासी सराफ कारोबारी जयपाल कुमार के दो कर्मचारी लगभग 93 लाख रुपये लेकर सोना खरीदने बस से कोलकाता के लिए रवाना हुए। दारोगा को इसकी सूचना मिल गई।
  • वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले दारोगा का पर्दाफाश
  • क्राइम ब्रांच की नकली टीम बनाकर चंदौली में कारोबारी के 42 लाख लूटे थे
  • सर्विलांस की जांच में दारोगा फंस गया और दो साथियों के साथ अब असली क्राइम ब्रांच की हिरासत में

वाराणसी/चंदौली। वर्दी की आड़ में लूट का गिरोह चलाने वाले वाराणसी के कैंट थाने की चौकी पर तैनात दारोगा का पर्दाफाश हुआ है। दारोगा ने अपने साथियों के साथ नकली क्राइम ब्रांच की टीम बनाई और वाराणसी के सराफा कारोबारी के कर्मचारियों से चंदौली के चंदरखा में 42 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने से पहले साथी रेकी करते थे और दारोगा खुद छापेमारी कर माल पार कर देता था। सर्विलांस की जांच में दारोगा फंस गया और दो साथियों के साथ अब असली क्राइम ब्रांच की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।

 

चंदौली में कारोबारी के कर्मचारियों से की थी 42 लाख की लूट
वाराणसी के कैंट थाने की चौकी पर तैनात दारोगा अपने कुछ साथियों के साथ फर्जी क्राइम ब्रांच टीम बनाकर लूट का गिरोह चला रहा था। 22 जून की रात वाराणसी केे नीचीबाग कूड़ाखाना गली निवासी सराफ कारोबारी जयपाल कुमार के दो कर्मचारी लगभग 93 लाख रुपये लेकर सोना खरीदने बस से कोलकाता के लिए रवाना हुए। दारोगा को इसकी सूचना मिल गई। चंदौली के चंदरखा गांव के पास हाईवे पर कार सवार चार लोगों ने बस को रोक लिया। दारोगा वर्दी में था जबकि उसके साथी सादे वेश में थे। उन्होंने खुद को चंदौली क्राइम ब्रांच की टीम बताते हुए दोनों कर्मचारियों को बस से उतार लिया और बगैर नंबर की कार में बैठा लिया। कर्मचारियों का नंबर स्विच आफ कराने के बाद पूछताछ शुरू कर दी। डरा धमकाकर लगभग 42 लाख रुपये ले लिए और कहा कि यह हवाला का पैसा है। कटरिया बार्डर स्थित एक ढाबा के पास कर्मचारियों को कार से उतारा और दारोगा पैसे लेकर अपने कमरे पर चला गया। कर्मचारियों ने मालिक को इसकी सूचना दी। कारोबारी सैयदराजा थाने पहुंचा तो पुलिस ने ऐसी किसी भी बरामदगी से इंकार कर दिया। बाद में रामनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जांच में सामने आया कि घटना स्थल चंदौली जिले का चंदरखा है। इसलिए मामला चंदौली पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने अपनी स्पेशल टीम लगाई तो जांच में दारोगा की भूमिका और पूरी कहानी सामने आई। हालांकि पुलिस अधिकारी केस को लेकर कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। दारोगा के दो साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Back to top button