fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

गिले शिकवे मिटाने, रुठों को मनाने मुगलसराय पहुंचे सपा के महासचिव रामगोपाल यादव

REPORTER: कार्तिकेय पांडेय

चंदौली। मुगलसराय विधान सभा में पूर्व सांसद और सपा के दिग्गज नेता रामकिशुन यादव का टिकट कटने के बाद से पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। रामकिशुन को टिकट नहीं मिलने से एक वर्ग खासा नाराज है। खुद पूर्व सांसद भी उस तरह से सक्रिय नहीं हैं जैसा चुनाव के दौरान होना चाहिए। बहरहाल इसी कमी को दूर करने और रूठों को मनाने सपा के नेता नंबर दो रामगोपाल यादव मंगलवार को मुगलसराय पहुंचे। सपा कार्यालय पर रामकिशुन यादव सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों से काफी लंबी गुफ्तगू की।
हालांकि सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में सब ठीक है। यहां चारों सीटों पर सपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। 10 मार्च को भाजपा की विदायी हो जाएगी। बीजेपी के लिए 15 सीट जीतना भी मुश्किल हो जाएगा। प्रदेश में विकास के नाम पर सरकार ने काफी लूट खसोट की है।

Back to top button