
चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस जगदीश सराय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें प्रबंधन के साथ शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। रैली ने तकरीबन 10 किमी का सफर तय किया और देशभक्ति की अलख जगाई।
कालेज के डायरेक्टर व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. केएन पांडेय ने ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता किस तरह मिली इसे भूलना नहीं चाहिए। जिन शहीदों के बलिदान की बदौलत हम स्वतंत्र हैं उन्हें शत-शत नमन है। छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली और वंदेमातरम तथा भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, डॉ आलोक पांडेय, कैप्टन विनोद उपाध्याय, डा अमित पांडेय, अनिल ओझा, सर्वजीत मिश्रा, रमेश शर्मा
आदि मौजूद रहे।