fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

सपा विधायक का सकलडीहा तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना, मुद्दा पुराना

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सकलडीहा तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। एसडीएम और एक्सईएन मनाने आए लेकिन विधायक नहीं माने। सड़क ठीक होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।


विधायक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सरकार बनते ही प्रदेश से गुंडों का सफाया व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन हकीकत यह है कि गुंडों का सफाया क्या प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। वहीं प्रदेश की क्या बात की जाए जनपद की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो चुकी हैं। कहा कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक पत्रक सौंप कर इस समस्या को दूर करने की मांग की गई। लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार के अफसर प्रतिनिधियों की बातों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे। जिसका खामियाजा आए दिन आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी विधायक ने डीएम से मिलकर सड़कों के गड्ढे को भरवाने की मांग की थी। चेताया भी था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सपा कार्यकर्ता धरना पर बैठने का काम करेंगे। पहल नहीं हुई तो आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील प्रांगण में धरना दे दिया। एसडीएम अजय मिश्रा और एक्सईएन डीपी सिंह ने कल से गड्ढों को भरने का काम शुरू कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराना चाहा। लेकिन कार्यकर्ताओं ने कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, रविंद्र सिंह, अनिल यादव, प्रभात यादव, सुभाष यादव, अनिल चौहान, लक्ष्मण पासवान, राजकुमार पप्पू, उमाशंकर ड्राइवर, केदार यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button