fbpx
GK अपडेटराज्य/जिलावाराणसी

वाकई! अद्भुत होगा काशी स्टेशन, फाइव स्टार होटल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधा

रिपोर्टः वीरेंद्र सिंह

वाराणसी। काशी में यातायात व यात्री सुविधाओं से जुड़ी एक वृहद योजना जल्द ही मूर्तरूप लेने वाली है। तीन मंजिला (आईएमएसके) इंटर मॉडल स्टेशन काशी मौजूदा काशी स्टेशन और उसके आसपास बनेगा। एक ऐसा इंटरमॉडल स्टेशन बनेगा जहां से बस, ट्रेन और वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा होगी। स्टेशन पर ही फाइव स्टार होटल, अर्बन हॉट तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं मौजूद होंगी। तीन हजार करोड़ की ये योजना करीब 40 एकड़ जमीन में मूर्तरूप लेगी। आईएमएसके की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजमार्ग से रिंग रोड व प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज से भी होगी। कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन के भी यहीं शिफ्ट होने का प्रस्ताव है। काशी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाया जाएगा। ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा और शहर प्रदूषण मुक्त रहेगा।

नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया ने इस योजना का प्रस्ताव बना लिया है। वाराणसी का काशी स्टेशन अब इंटरमॉडल स्टेशन काशी कहलाएगा । यहां इंटर स्टेट बस सर्विस और इंट्रा सिटी बस टर्मिनल के साथ ही काशी स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा। काशी स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे साथ ही यहाँ ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर यस यादव ने बताया कि इस स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना है। जिसमे यात्री सम्बंधित सभी सुविधाएं रहेंगी। काशी स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव है। पैसेंजर ट्रेनों के लिए यार्ड भी बनेगा। अर्बन हाट के लिए एक बड़ी जगह होगी जहाँ आजीविका के लिए रोजाना वेंडर्स अपना सामान बेचेंगे। काशी स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यात्रियों के लिए सभी सुविधा मौजूद रहेगी। नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया वाराणसी के टेक्निकल मैनेजर ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल होगा। यहाँ से शहर में चलने वाली बसों का आवागमन रहेगा। कैंट रोडवेज बस स्टेशन यही शिफ्ट करने की योजना है। जिससे शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। आठ मीटर के उचाई पर काशी रेलवे का रिमॉडलिंग किया जाएगा। करीब 17 मीटर की ऊंचाई पर तीसरे मंजिल पर (आईएसबीटी) इंटर स्टेट बस सर्विस की सुविधा रहेगी। जिससे अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बनी रहेगी।उन्होंने बताया कि तीनों मंजिल के स्टेशन आपस में जुड़े रहेंगे। जिससे शहर से आने वाले यात्री को इंटर स्टेट बस और ट्रेन से आसानी से मिल सके। वैसे ही दूर से आने वाले यात्रियों को शहर में आने के लिए भी यहीं से बस मिल जाएगी। इंटर मॉडल स्टेशन काशी में सीधे आने -जाने के लिए एलिवेटेड (फ्लाई ओवर ) रास्ता, रेलवे स्टेशन और अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल के लिए अलग से होगा। प्रोजेक्ट के सेकंड फेज में आईएसबीटी के ही लेवल पर गंगा फेसिंग फाइव स्टार व थ्री स्टार होटल बनेगा। इस मल्टीटर्मिनल से खिड़कियां घाट व अन्य घाटों व वाटर ट्रांसपोर्ट के लिए जाने का भी रास्ता होगा।

Leave a Reply

Back to top button