
मिर्जापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरैनी गांव निवासी शिक्षक रोहित कुमार सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 1.75 लाख रुपये उड़ा दिए। जबकि शिक्षक का आरोप है कि इसमें बैंककर्मियों की मिलीभगत शामिल है। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर धन वापस दिलाने की मांग की है।
रोहित सिंह बरैनी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हंै। उन्होंने बताया कि उनका बैंक खाता कछवां बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। इसी खाते में उनका वेतन आता हैै। बताया की 26 मार्च को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और मेरे खाते की सारी जानकारी उस अज्ञात व्यक्ति के पास थी। कहा की आपको आधार कार्ड नंबर वेरिफाई कराने की सूचना दी गई थी और आपने नही कराया फिर उसने मेरे आधार कार्ड का नंबर बताया और मुझसे नंबर की पुष्टि कराई। मैने उसका फोन काट दिया उसके बाद मेरे खाते में उपलब्ध 1 लाख 83 हजार 8 सौ चार रुपए का फिक्स डिपोजिट बना दिया गया। बिना मुझे बताए यह कार्य हुआ उसके बाद मेरे खाते के पैसे धीरे-धीरे करके निकाले जाने लगे जब तक कि मैं कस्टमर केयर में फोन करके अपने खाते को बंद कराता तब तक मेरे खाते से 1 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए। लगभग 70 हजार रुपए उक्त ब्रांच के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से निकाले गए, जबकि मेरे खाते का एटीएम मेरे पास सुरक्षित है। आरोप लगाया कि इस ठगी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं।