fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चकिया में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तालाब पर बना अवैध निर्माण गिराया, नीलाम होगी अतिक्रमणकारी की कुर्क अचल संपत्ति

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। अतिक्रमण के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा का अभियान जारी है। उन्होंने मंगलवार को हिनौती उत्तरी गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। वहीं मुड़हुडा उत्तरी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी लल्लन उपाध्याय की कुर्क की गई अचल संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम की सख्ती से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।

हिनौती उत्तरी गांव में तालाब की जमीन पर पिछले काफी दिनों से अवैध कब्जा था। गांव निवासी कैलाश, चंद्रशेखर व जितेंद्र ने तालाब को पाटकर अवैध निर्माण करा लिया था। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो उन्होंने तालाब की जमीन की मापी कराई। वहीं मंगलवार को राजस्वकर्मियों की टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। तालाब की जमीन से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। बताया कि तालाब की खोदाई कराकर इसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं गांव के मुख्य मार्ग का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। उधर चकिया तहसीलदार ने मुड़हुआ उत्तरी में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी लल्लन उपाध्याय की कुर्क की गई जमीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चार जून को इसकी नीलामी होगी।

Back to top button