मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
सोनभद्र। कोविड के नए स्ट्रेन की दस्तक के बीच टीकाकरण की तैयारियों ने आमजन को राहत पहुंचाई है। जिलों में कोविड का टीका स्टोर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को तहसील सभागार में तैयारियों की समीक्षा की।
बताया कि कोविड टीकाकरण तीन चरणों में होगा। दुद्धी तहसील अंतर्गत सात सेंटर बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होगा जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। द्वितीय चरण में अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस प्रशासनिक सेवा में कार्यरत केंद्रीय सुरक्षा बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड , कारागार में तैनात जवान , आपदा प्रबंधन, नगर पंचायत ,नगर पालिका के प्रथम पंक्ति के लोगों का टीकाकरण होगा। तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, अस्थमा आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित का टीकाकरण होना सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों की संख्या और स्थान की उपलब्धता के अनुसार एक से तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक सत्र के लिए तीन कमरों की आवश्यकता होगी। जिसमें प्रतीक्षालय ,टीकाकरण कक्ष , व निगरानी कक्ष के रूप में उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक कक्ष में 2 सुरक्षाकर्मी (पुलिस व होमगार्ड) , एक जांचकर्ता ,एक वैक्सीनेटर, एक मोबिलाइजर की ड्यूटी रहेगी। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में लॉजिस्टिक, दो वैक्सीन कैरियर प्रत्येक में 4 कंडीशनिंग आइस पैक , लाभार्थियों की संख्या अनुसार वैक्सीन कैरियर में कोविड वैक्सीन, पर्याप्त संख्या में एडी सीरीज, हब कटर आदि व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर म्योरपुर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दुद्धी गिरधारी लाल, सहित मुख्य सेविका बभनी शकुंतला देवी , सीडीपीओ शैलेश राम आदि उपस्थित रहे।