
चंदौली। पंचायत चुनाव मतगणना शुरू होने के साथ ही परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी ग्राम पंचायतों में हार-जीत का फैसला काफी कम मतों से हो रहा है। कुछ ऐसा ही नतीजा चंदौली जिले के चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत इसहुल में देखने को मिला। यहां हार-जीत के बीच का अंतर महज दो वोटों का रहा।
इसहुल गांव में ओमप्रकाश सिंह 470 मत पाकर विजयी घोषित किए गए जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी चंदन को 468 मत प्राप्त हुए। जिले के सभी ब्लाकों में मतगणना स्थल बनाए गए हैं। कुल 341 टेबल पर मतों की गिनती हो रही है। मतगणना कार्य में 3500 कार्मिकों को लगाया गया है। सकलडीहा में 52, नौगढ़ 24, शहाबगंज 33, नियामताबाद 30, चकिया 39, चंदौली 40, बरहनी 48, धानापुर 39 और चहनियां में 36 टेबल लगाए गए हैं।