fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली के इस ब्लाक में पति के मुकाबले पत्नी ने भरा पर्चा, प्रमुख पद पर तीन की दावेदारी

चंदौली। घटनाक्रम रोचक जरूर है लेकिन राजनीति में ये कोई नई बात नहीं। सकलडीहा ब्लाक प्रमुख पद चुनाव में नामांकन के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके थोड़ी ही देर बाद उनकी पत्नी जयंती सिंह ने भी पर्चा भर दिया। जबकि सपा उम्मीदवार संतोष यादव के नामांकन के साथ ही तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी।


हालांकि भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह का पत्नी को भी ब्लाक प्रमुख पद का पर्चा भरवाना एहतियाती कदम माना जा रहा है। जयंती सिंह बाद में अपना पर्चा उठा सकती हैं। लेकिन नामांकन के बाद पति-पत्नी के बीच मुकाबले की नींव तो पड़ ही गई। सकलडीहा में भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह और सपा उम्मीदवार संतोष यादव के बीच आमने-सामने की टक्कर है। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान विधायक सुशील सिंह, विस प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी आदि नेता मौजूद रहे जबकि सपा प्रत्याशी के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button