
चंदौली। कृषि प्रधान जनपद सब्जी उत्पादन में भी अग्रणी बनेगा। माधोपुर में 6.66 करोड़ की लागत से सात हेक्टेयर में इंडो-इजराइल तकनीक से लैस सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल का निर्माण कराया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्चुअल ढंग से इसका शिलान्यास किया। उन्होंने कृषि को लेकर सरकार की नीतियां बताईं। साथ ही किसानों से उन्नत खेती अपनाने की अपील की।
जनपद में सब्जी और फलल की खेती होती है। हालांकि अधिकांश किसान अभी भी धान और गेहूं की परंपरागत खेती में लगे हुए हैं। इसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं हो पा रहा। कृषि प्रधान जनपद में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सेंटर का निर्माण कराने की योजना बनाई गई। भारत सरकार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा। यहां किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त रोगमुक्त सब्जी पौध/ बेहन कराया जाएगा। इससे किसानों को कम क्षेत्रफल में भी खेती करने पर अधिक मुनाफा होगा। इससे रोजगार सृजन की संभावनाएं भी बढेंगी। सेंटर में मिर्च, टमाटर, चैरी टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा व अन्य लतावर्गीय सब्जियों का बीज विकसित कर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। यहां आधुनिक तकनीकी हस्तांतरण, सब्जी पौध/बेहन उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिद्ध होगा।

पौधशाला के साथ बनेगा पाली हाउस
सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल का निर्माण सात हेक्टेयर यानी 1152 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कराया जाएगा। इसमें 700 वर्ग मीटर में दो मंजिला प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण भवन, 1000 वर्ग मीटर के 02 पॉली हाउस, 1008 वर्ग मीटर के 04 नेट हाउस, 250 वर्ग मीटर 10 पॉली टनल तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग तकनीकी के साथ प्रदर्शन क्षेत्र स्थापित कराए जाएंगे। इससे किसानों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी मिलेगी। सब्जी पौधशाला (हाईटेक नर्सरी) उच्च तकनीक से स्थापित कराई जाएगी। इसमें पूरे वर्ष सब्जियों की उच्च गुणवत्तायुक्त लगभग 15 लाख पौध नियंत्रित वातावरण में तैयार कर कृषकों को प्रक्षेत्रों पर खेती हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।

कृषि मंत्री ने गिनाए फायदे
कृषि मंत्री ने कहा कि सेंटर की स्थापना से जनपद में कृषि बागवानी का विकास होगा। यह सेंटर एग्रीकल्चर मिशन को आगे बढ़ाने में महती भूमिका अदा करेगा। कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्यप्रताप शाही ने भी किसानों को लेकर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं। भारी उद्योग मंत्री ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसान योजनाओं का लाभ लें। उद्यान मंत्री दिनेश सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। इजराइल के प्रतिनिधि येर एसएल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश खरवार, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।