
चंदौली। सड़क सुरक्षा माह को लेकर अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सड़क किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने की रणनीति तैयार की गई। डीएम संजीव सिंह ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में व्यापार मंडल का सहयोग लेने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि नो एंट्री में ट्रकों का आवागमन न होने पाए। वहीं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। अभियान चलाकर वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट की चेकिंग करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सड़क किनारे से अवैध होर्डिंग्स हटवाई जाए। वाहनों की पार्किंग भी बंद हो। इस कार्य में व्यापार मंडल का सहयोग ले सकते हैं। मंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर दुकानों, प्रतिष्ठानों के सामने सड़कों व पटरियों से अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। ताकि जाम से छुटकारा मिले और यातायात व्यवस्था सुगम रहे। कहा कि पीडीडीयू नगर में सब्जी/फल मंडी स्थल से रेहड़ी-पटरी वालों को हटवाएं। सड़कों पर अवैध रूप से रखी गई गिट्टी बालू को हटवाया जाए। दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई करें। उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों को सीज करें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह के साथ ही सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।