fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व सैनिकों और भाजपाजनों के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े रंग गुलाल, सकलडीहा में कमल खिलाने का संकल्प

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित मैक्सवेल कालेज में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सैनिकों, भाजपाजनों सहित संभ्रांत लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़े तो एक दूसरे के गले लगकर गिले शिकवे भी दूर किए। सकलडीहा विधान सभा में बीजेपी की हार पर भी चर्चा हुई और संकल्प लिया गया कि प्रयास में जो कमी रह गई उसे दूर कर सकलडीहा में भी कमल खिलाया जाएगा।

समारोह में पूर्व सैनिकों ने फगुआ और लोकगीत के जरिए माहौल को खुशनुमा बना दिया। देश की सेवा में लगे सैनिकों के योगदान पर भी चर्चा हुई। इसके बाद मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद ठंडई का दौर चला। बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और कार्यक्रम के आयोजक डा. केएन पांडेय ने कहा आज देश विश्व बिरादरी में जिस स्थिति में खड़ा है उसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। भारत की चर्चा विश्व के शक्तिशाली देशों में हो रही है। देश और प्रदेश का हर व्यक्ति मोदी और योगी के राज में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। देश लगातार आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, बीजेपी जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, कमलाकांत पांडेय, हरिचरण सिंह, बुद्धु विश्वकर्मा, राजेंद्र पांडेय आदि रहे।

 

Back to top button