
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली के मैनाताली वार्ड नंबर 25 स्थित भवन के कमरे में शनिवार की देर रात युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की मानें, तो युवक पत्नी की बेवफाई से काफी डिप्रेशन में था। इस वजह से आत्मघाती कदम उठाया और फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी।
दिनेश जायसवाल सुपर मार्केट का रहने वाला था। उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर था। वह प्रेमी के साथ नई बस्ती में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। इसको लेकर वह पुलिस से शिकायत भी कर चुका था। छठ पूजा के दौरान उसकी पत्नी के प्रेमी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। इसकी भी सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दिनेश को दो बेटे और एक बेटी है। लोगों की मानें तो पत्नी के अफेयर व पुलिस की कार्रवाई न होने से काफी परेशान था। आरोप है कि घटना से दो घंटे पहले भी 112 नंबर पर फोन करके सूचित कर दिया था, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।