
वाराणसी। कह सकते हैं कि वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन मतगणना में सपा उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा ने पहली बाजी मार ली है। सपाइयों को जीत की खुशबू भी मिलने लगी है। हालांकि परिणाम के लिए अभी कुछ घंटे इंतजार करना होगा। छह राउंड की गिनती में जीत-हार का फैसला नहीं हो पाने के कारण द्वितीय वरीयता मतों की मतगणना शुरू हो गई है। इसी के आधार पर परिणाम जारी होगा।
प्रथम वरीयता मतों की छह राउंड की गणना में सपा उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा को 22155 और भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को 19816 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि निर्दल उम्मीदवार अरविंद पटेल को 6971 वोट मिले हैं। सपा और भाजपा उम्मीदवारों के समर्थकों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। पल-पल का हाल जानने को बेचैन नजर आ रहे हैं।