
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत मामले में पुलिस अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि पुलिस की अब तक की तफ्तीश दुर्घटना के आस-पास ही घूम रही है। दावा किया जा रहा है कि ठेकेदार की मौत की वजह सड़क दुर्घटना ही थी।
बीते शनिवार की रात ठेकेदार बृजेश सिंह गांव के पास ही सड़क पर खून से लथपथ हाल में मिले। अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर तक खून के निशान मिले, जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस शुरू से ही हत्या की बात से इंकार करती रही। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के चलते ही बृजेश की मौत हुई थी। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सीओ और थाना स्तर तक नहीं पहुंच सकी है। सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह का कहना है कि अब तक की जांच में बृजेश सिंह की मौत दुर्घटना ही प्रतीत हो रही है। मौका मुआयना से जो साक्ष्य मिले उससे ऐसा लगा कि दो वाहनों की टक्कर में ठेकेदार बृजेश सिंह को गंभीर चोट लगी और वे मौके पर गिर पड़े। जबकि दूसरे वाहन सवार भाग निकले। उनको भी चोट लगी थी और सड़क पर दूर तक फैले खून के निशान उन्हीं के हो सकते हैं। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला और साफ हो जाएगा।