चंदौली। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत भाजपाजनों ने स्वच्छता अभियान चलाया। जगह-जगह झाड़ू लगाई और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। भाजपा सकलडीहा पश्चिमी मंडल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के प्रति प्रेरित किया।
सकलडीहा पश्चिमी मंडल कार्यकर्ताओं ने लगाई झाड़ू
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में भाजपाजनांे द्वार अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ताराजीवनपुर व जनपद के विभिन्न कस्बों गावों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सरकार के जनता के द्वार की कल्पना अब साकार हो रही है। देश को एक जुझारू व ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी मिले हैं। देश को विकास की ओर ले जाने में प्रधानमंत्री का अहम योगदान है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, कुंज बिहारी सिंह , खड़ाऊ तिवारी, अभय नाथ तिवारी, रामबचन सिंह, अमन तिवारी,उमेश सिंह, भानु चौहान आदि उपस्थित रहे।
चकिया नगर में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर पंचायत चकिया स्थित काली मंदिर, निर्भय दास हनुमान मंदिर, मुंसिफ कोर्ट, राजकीय इंटर कॉलेज, गायत्री शक्तिपीठ सहित पवित्र मंदिरों सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम सब भारत वासियों को मिलकर पूरा करना है। संकल्प लेना है कि अपने अपने मोहल्लों की स्वयं सफाई कर लोगों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल, संदीप गुप्ता आशु, शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान, प्यारे लाल सोनकर, सुनील जायसवाल, दिव्या जायसवाल, सभासद राजेश चौहान, संदीप मौर्य, राजकुमार गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, उमेश शर्मा, रोहित सोनकर, बादल, उमेश चौहान, विजय वर्मा, लकी जायसवाल, मनोज जायसवाल, रवि गुप्ता, राजू माली, जीत सिंह, किशन चौहान, शिवरतन गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
मुख्यालय पर भी भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में भाजपाजनों ने मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान श्रीराम जानकी मंदिर परिसर, सती माता मंदिर परिसर में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर व्यापारी नेता हरीशचंद्र, पवन सेठ आदि मौजूद रहे।