चंदौली। पीडीडीयू नगर के कूड़ा बाजार चाौकी अंतर्गत शाहकुटी काली महाल रोड पर गुरुवार की दोपहर कोचिंग जा रही छात्रा से एक मनबढ़ युवक बीच सड़क पर छेड़खानी करने लगा। पहले तो छात्रा ने विरोध कर वहां से बचकर निकलना चाहा लेकिन शोहदा पीछे ही पड़ गया। इसके बाद लड़की शोर मचाने लगी तो आस-पास के दुकानदार व राहगीर रुक गए और लड़की से बातचीत करने पर पता चला कि युवक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा है। इसके बाद तो लोग आगबबूला हो उठे और छेड़खानी कर रहे युवक पर पिल पड़े। किसी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक काफी दिनों से पीछा कर रहा था व अश्लील टिप्पणी, फोन कर परेशान करता था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बल्ली निवासी लख्मीपुर थाना मुगलसराय बताया, युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले गए और पूछताछ में जुट गई।
1 minute read