मिर्जापुर। सिरफिरे युवक ने चंद रुपयों के लिए अपनी भाभी और भतीजी को कुल्हाड़ी से काट डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने छह साल के मासूम भतीजे पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने देर शाम आरोपित को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। घटना शनिवार की दोपहर कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डंगहर मोहल्ले की है।
मोहल्ला निवासी डाककर्मी पंचम की 2010 में मौत के बाद बड़े बेटे जगनारायण को मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी मिल गई। पंचम की पत्नी को पारिवारिक पेंशन मिलती है। पंचम में पांच बेटों में सबसे छोटा पुत्र रामनारायण उर्फ टीटू घर ही रहकर बीए की पढ़ाई करता है। आरोप है कि कुछ दिन पहले रामनारायण ने अपनी मां से पेंशन के रुपये मांगे। लेकिन भाभी ने हस्तक्षेप कर दिया, जिससे मां ने उसको पैसे नहीं दिए। रामनारायण इससे खिन्न था। शनिवार को परिवार के लोग खेत गए थे। जगनारायण की पत्नी सब्जी काट रही थी। इतने में रामनारायण कुल्हाड़ी लेकर आया और भाभी रेनू 37 वर्ष पर हमला कर दिया। वहीं पास में खेल रही भतीजी हर्षिका नौ वर्ष और भतीजे आरुष छह वर्ष पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। रेनू और हर्षिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसियों ने देखा तो शोर मचाने लगे, जिससे रामनारायण फरार हो गया। जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। शनिवार की देर शाम एएसपी संजय कुमार वर्मा ने भाग रहे आरोपित को रेलवे स्टेशन के पकड़ा और कटरा पुलिस को सौंप दिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
1 minute read