fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में शिक्षकों ने हाईवे की सर्विस लेन पर दिया धरना, दो घंटे तक बाधित रहा आवागमन

चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने विकास भवन के समीप हाईवे की सर्विस लेन पर धरना दिया। तकरीबन दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस बेखबर रही। जबकि शिक्षकों ने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई।


धरने के दौरान शिक्षकों ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन दी जाती है। लेकिन खुद की योग्यता पर सजग समाज का निर्माण करने वाले शिक्षकों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा। कहा कि शिक्षक स्कूल में छात्रों को शिक्षित कर भारत के भविष्य को संवारने का कार्य करता है। पुरानी पेंशन के अलावा संगठन द्वारा शासन से शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को स्थाई करने की मांग भी की। इसके अलावा नई शिक्षा नीति को समाप्त करने और सातवें वेतन मान को लागू करने के लिए शिक्षक आंदोलित हैं। इस दौरान मनोज कुमार पांडेय, बलराम पाठक, राजेश पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, नियाज अहमद, वेदप्रकाश मिश्र, राकेश पांडेय, रामअवध आदि मौजूद रहे।

Back to top button