fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में सपा ने जिला पंचायत की एक सीट जोर-आजमाइश के लिए छोड़ी, 34 पर प्रत्याशी

चंदौली। जिला पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने बची सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। तकरीबन चार या पांच सीटों पर सहमति नहीं बन पाने के चलते अंतिम लिस्ट जारी करने में देरी हुई । हालांकि पार्टी जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की ओर से जारी सूची में चहनिया सेक्टर नंबर एक से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। इसे फ्री फाइट के लिए छोड़ दिया गया है। यानी कोई भी और कितने भी कार्यकर्ता यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

सपा की जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद से ही चर्चा में है। कयास लगाए जा रहे थे कि अबकी पार्टी जिला पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी ऐसे में नामांकन से ठीक कुछ दिन पहले पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी। इसके साथ ही दल में बगावत और विरोध का दौर भी शुरू हो गया। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी जबकि कुछ बागी के तौर पर नामांकन कर चुके हैं। हालांकि ऐसे उम्मीदवार खुद को बागी भी नहीं मान रहे। उनका कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्पष्ट निर्देश है कि जिस सीट पर सहमति न बने वहां प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाएं और किसी को चुनाव लड़ने से न रोका जाए। हालांकि चंदौली में तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि बागियों को लेकर सपा क्या रुख अख्तियार करती है।

Leave a Reply

Back to top button