
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर मोड़ के पास चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद आसपास के लोग जुटे तब तक वाहन छोड़ टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को। पुलिस ने युवक को चकिया स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हालांकि चिकित्सक काफी देर तक एंबुलेंस के आने का इंतजार करते रहे। आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई तो चिकित्सकों ने शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाई। इसके बाद युवक को ट्रामा सेंटर भेजा गया। सिकंदरपुर गांव निवासी पैंबर का 16 वर्षीय पुत्र शमशाद अली सिकंदरपुर मोड़ स्थित एक दुकान पर काम करता है। अपने मालिक के घर सामान लाने के लिए गया था। वापसी के दौरान सड़क पार करते समय चकिया की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार टेंपों ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।